MoU signed between USAC and SGRR University on 12 October 2022 for promoting research activities
[dropshadowbox align="none" effect="lifted-both" width="100%" height="" background_color="#ffffff" border_width="1" border_color="#dddddd" ] [su_heading size="15" margin="10"]
[su_spoiler title="MoU signed between USAC and SGRR University on 12 October 2022 for promoting research activities"]
12 अक्टूबर को उत्तराखण्ड अंतरिक्ष उपयोग केन्द्र (USAC) और श्री गुरुराम राय विश्वविद्यालय के बीच आज बुधवार को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुये जिससे दोनों ही संस्थाएं अब मिल कर शोध कार्यों को बढ़ावा देंगी।
इस ज्ञापन पर यूसैक के निदेशक प्रो0 एम.पी.एस. बिष्ट और श्री गुरूराम राय विश्व विद्यालय के डीन रिसर्च ने हस्ताक्षर किये। इस समझौता ज्ञापन के द्वारा विश्व विद्यालय के छात्र-छात्राओं को यूसैक में उपलब्ध अनुसंधान संसाधन उपलब्ध हो सकेंगे। इससे विश्वविद्यालय के शिक्षक भी अपने अनुसंधान कार्यों में सहायता प्राप्त कर सकेंगे। इस सम्बन्ध में प्रो0 बिष्ट और गुरुराम राय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ0 यू. एस. रावत के बीच विस्तृत बातचीत हुयी। छात्र छात्रओं को अन्तरिक्ष प्रोद्योगिकी की जानकारी मिलने के साथ ही वे इस प्रोद्योगिकी के उपयोग से विभिन्न तरह के शोध कार्य कर सकेंगे। इस अवसर पर श्री गुरुराम राय के डीन रिसर्च, डीन बेसिक साइंस और अन्य विद्वान मौजूद थे।
[/su_spoiler]
[/su_heading]
[su_heading size="15" margin="10"]Online News Links[/su_heading]
1)MoU signed between USAC and SGRR University for research: uttarakhandhimalaya.in
2)श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय व यूसैक के बीच बहुउद्देश्यीय बिन्दुओं पर करार।: himwantpradeshnews.com
3)SGRR व USAC के बीच MoU: avikaluttarakhand.com
[/dropshadowbox]