Director USAC Prof. MPS Bisht as a Chairman of the ISRS-DC welcomes French Scientist Dr. Stephane Calmant, Senior Researcher and Dean of IRD, France at IIRS Conference Hall
दिनांक 14.10.2022 को फ़्रांस के आई आर डी संस्थान एवं भारत-फ़्रांस सामूहिक स्पेस मिशन SARAL/ALtiKa उपग्रह प्रणाली के तहत कार्य करने वाले प्रमुख फ़्रांसीसी वैज्ञानिक डा० स्टीफ़न कॉलमेंट से मिलने का सुअवसर प्राप्त हुआ । उन्होंने हमारे ISRS-DC के निमंत्रण को स्वीकार कर उनके द्वारा किये जा रहे बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य, विश्व भर के जलाशयों, समुद्री सतहों एवं नदियों के बढ़ते व घटते जल स्तर का सन् २०१५ से आज तक अनवरत अध्ययन कर तथा ख़ासतौर से भारतीय भू भाग की प्रमुख नदियों जैसे गंगा, सतलुज, नर्मदा, कृष्णा, कावेरी एवं गोदावरी के साथ साथ समुद्री जलस्तर में आ रहे उतार चढ़ाव का आंकलन विषय पर अपना व्याख्यान एवं चर्चा कर हम सब वैज्ञानिकों एवं शोधार्थियों का ज्ञान बढ़ाने के साथ-साथ इस क्षेत्र में कार्य करने के लिये प्रेरित किया। डा० स्टीफ़न कॉलमेंट फ़्रांस के उन चुनिंदा भू- भौतिक शास्त्रियों में हैं जो आनेवाले समय में जल्दी ही (SWAT Satellite) नासा द्वारा तैयार १० माइक्रो उपग्रहों के समूह को लगभग १,००० कि० मी० की दूरी पर ५-६ दिसंबर २०२२ में पृथ्वी की किसी निश्चित कक्षा में स्थापित करने के पश्चात कुल २१ दिनों में पूरी पृथ्वी के जल क्षेत्रों के आँकड़ों का डाटा एकत्रित कर गहन अध्ययन करेंगे।उक्त आँकडे लगातार उत्तरी ध्रुव में टूटते हिमखण्डों, बढ़ते हुए समुद्री जलस्तर व जलमग्न होते समुद्री किनारों पर बसे शहरों तथा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की सुरक्षा की दृष्टि कोण से बहुत ही महत्वपूर्ण हैं ।
इस मौक़े पर भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान के निदेशक डा॰ आर पी सिंह ने डा० स्टीफ़न का स्वागत कर अपने संस्थान के वैज्ञानिकों डा० प्रमोद कुमार, डा० प्रवीण कुमार, डा० पंकज कुमार, डा० रिचा उपाध्याय, डा० वैभव, डा० भट्ट, डा० कर्नाटक व यूसैक से डा० नीलम रावत, सिस्टम मैनेजर हेमंत बिष्ट के अतिरिक्त संस्थान के सभी शोधकर्ताओं ने उपस्थित रहकर चर्चा में भाग लिया तथा ज्ञानार्जन किया ।