दिनांक 5/12/2022 को उत्तराखंड अंतरिक्ष भवन में रेमन मैग्सेसे पुरस्कार एंव पद्म भूषण से सम्मानित श्री चंडी प्रसाद भट्ट जी के साथ निदेशक, यूसैक (USAC) प्रो. महेन्द्र प्रताप सिंह बिष्ट की उत्तराखंड मे हो रहे विकास कार्यो एवं हिमालयी पर्यावरण के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई।
आज बड़े सौभाग्य की बात है कि अन्तरिक्ष भवन में ऐसी रोशनी ने दस्तक दी है जो कि विगत १९५९ से आज तक एक अविरल धारा की तरह भारत ही नहीं बल्कि विश्व पटल पर पर्यावरण संरक्षण की अलख जगाते हुए हम और हमारी आने वाली संतति के लिये जन जागरण का कार्य कर रहे हैं। पद्मभूषण श्रीयुत श्री चण्डी प्रसाद भट्ट जी, रमन मैग्ससे पदक व गांधी शांति पुरस्कार से अलंकृत, सर्वोदयी व पर्यावरण संरक्षण के प्रणेता का सानिध्य प्राप्त हुआ। उत्तराखण्ड अन्तरिक्ष उपयोग केन्द्र में बिताए समय में हिमालयी पर्यावरण के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा जिसमें हमारे रहन-सहन, खान-पान, जल, जंगल, ज़मीन, पलायन व आर्थिक उन्नति पर विस्तार से बातचीत व चिंतन हुआ ।